यह छोटे गॉंव ने बनाया रिकॉर्ड ! प्रत्येक परिवार में एक IAS

Comment

General हिन्दी
परीक्षाओं में सफलता के लिए, स्वामी विवेकानन्द से क्या सीख सकते हैं (10) (1)

Screen-Shot-2016-01-17-at-12.18.40-am (1)

जौनपुर के माधो पट्टी गांव में वैसे तो सिर्फ़ 75 घर है, लेकिन आपको प्रत्येक घर से एक आईएएस या पीसीएस अधिकारी मिल ही जाएगा। इसकी शुरुआत तब हुई जब 1914 में प्रसिद्ध कवि वामइक़ जौनपूरिया के पिता मुस्तफा हुसैन पीसीएस अधिकारी बन कर इस गांव का नाम रोशन किया था।

किसी भी परीक्षा (LIC AAO, IAS, IES, IBPS, Railway, SSC CHSL, SSC CGL ) में एक नए तरीके से और मुफ्त में प्रैक्टिस/टेस्ट पेपर/Mock Test करने के लिए रजिस्टर करे, बैटल ऑफ़ माइंडस पर. अभी ! 

इसके बाद 1952 में इंदु प्रकाश आईएएस बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा रैंक स्थान लाकर इस गांव के लोगों को आईएएस बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इन्दू प्रकाश सिंह कई देशो में भारत के राजदूत रहे।

अभी भी यहाँ आईएएस उम्मीदवारों के लिए कोई कोचिंग संस्थानों नहीं  हैं।

इस गांव के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड भी है। इस गांव में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने देश को 4 आईएएस अधिकारी दिए और वो चारों भाई हैं। चारों के नाम विनय कुमार सिंह, छत्रपाल सिंह, अजय कुमार सिंह और शशिकांत सिंह है। विनय कुमार सिंह को 1955 में आइएएस के रूप में चयनित किया गया था और बिहार के मुख्य सचिव के पद पर भी रहे।बाद में 1964 में विनय के दो अन्य भाई छत्रपाल सिंह और अजय कुमार सिंह सिविल सेवा की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने। छत्रपाल तमिलनाडु के मुख्य सचिव रहे, जबकि चौथे भाई शशिकांत सिंह 1968 में आईएएस बने।

देर मत करो आज ही अपने बैंक , SSC,  RRB and IAS में सफलता के लिए रजिस्टर करे  Battle of Minds  पर 

आईएएस के अलावा इस गांव में पीसीएस अधिकारियों की भी भरमार है। कुछ घरों मे तो पूरा का पूरा परिवार ही सिविल सेवाओं में है।

 

You will find students studying in intermediate, going through guide books for IAS and PCS examinations. They start young and also try to brush up on their English since the medium of education in most schools here is still Hindi,” said Arvind Kumar, a local teacher, as reported in The Asian Age.

Read our post on Roman Saini & Govind Jaiswal here and here.

 अगर यह लेख पसंद आया तो शेयर करना ना भूले :)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *