परीक्षा की तैयारी को बनाएं आसान!

1 Reply

General
Battle of Minds Exam Time

परीक्षा के तौर तरीको और किसी खास विषय पर हमारी जानकारी प्राप्त करने के तरीकों को इन्टरनेट ने बखूबी बदल दिया है और अब जानकारियां हासिल करना कोई मुश्किल बात नहीं है फिर चाहे वो किसी भी विषय पर क्यों नहीं हो जिस से परीक्षा के दिनों में आपकी परेशानी बहुत हद तक कम हो जाती है इसलिए आईये जानते है परीक्षा की तैयारी प्रभावी रूप से किस तरीके से करें –

परीक्षा की तैयारी को बनाएं आसान 

 मैंने देखा है पहले विज्ञानं जैसे विषयों को टेक्निकल माना जाता था और इतिहास और भूगोल और हिंदी जैसे विषयों को लोग पढ़कर याद किया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है पढने के तौर तरीको में भी निरंतर विकास हुआ है और लोग इन विषयों को भी उसी गंभीरता से लेते है जैसे की विज्ञानं और गणित के छात्र लिया करते है और उसी तरीके से इन विषयों की पढाई में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने की कोशिश करते है  |

किसी भी परीक्षा (LIC AAO, IAS, IES, IBPS, Railway, SSC CHSL, SSC CGL ) में एक नए तरीके से और मुफ्त में प्रैक्टिस/टेस्ट पेपर/Mock Test करने के लिए रजिस्टर करे, बैटल ऑफ़ माइंडस पर. अभी ! 

कैसे करें टेक्निकल पढाई 

वैसे आप कुछ विशेष तरीको से अपने पढने का तरीका कस्टमाइज कर सकते है | जो हर किसी के लिए थोडा अलग हो सकता है लेकिन साथ ही अगर आप शुरू से अपनी पढाई को लेकर संजीदा होते है तो परीक्षा की तैयारी जैसा कांसेप्ट आपको मुश्किल नहीं लगता है फिर भी अगर आप परीक्षा के समय ही जागते है तो आपको बता देते है किसी भी विषय को टेक्निकल अप्रोच के साथ पढने के लिए आप चार्ट बना सकते है और किसी topic को एक विशेष महत्वपूर्ण तरीके से जरुरी बिन्दुओ के साथ हाईलाइट करते हुए उसे नोट्स तैयार कर सकते है | जिस से आपको कोई भी विषय या टॉपिक पढ़ते समय आपको बोरियत नहीं होती है क्योंकि जरुरी चीजों को याद कर लेने पर उसके आस पास या उस से जुड़े topic याद करने में आपको आसानी होती है  |

पैटर्न का प्रयोग करें –

नोट्स बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आप उसे रेगुलर किताबों में लिखी चीजों की तरह न लिखे और न ही उनका विस्तारपूर्ण तरीका इस्तेमाल करें बल्कि खुद का एक तरीका अपनाएं जिस से आपको याद रखने में आसानी हो जैसे आप किसी भी हिंदी या ऐसे विषय जिनमे विस्तार पूर्ण लिखा गया हो , उनके लिए किसी एक बिंदु को सेण्टर में रखकर उस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण facts की एक श्रेणी तैयार करें जिस से आप उस टॉपिक से रिलेटेड जितने भी महत्वपूर्ण बिंदु है उनको दिमाग में आसानी से रिविजन के दौरान बिठा पायें और छोटे छोटे चार्ट केमिस्ट्री और बायोलॉजी के स्टूडेंट की तरह विषयों को समझने की कला खुद में विकसित करें  |

IBPS, SSC, LIC, RRB and IAS के लिए प्रैक्टिस करे on Battle of Minds  

परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाये कोड –

हमेशा की तरह परीक्षा के समय आपके पास बहुत सारा समय नहीं होता है इसलिए ध्यान रखे और जितने भी विषय के आपको नोट्स तैयार करने हो उनके महत्वपूर्ण टॉपिक के नाम के पहले

अक्षर को इस्तेमाल करते हुए एक स्पेशल वर्ड बना लें | ऐसा इसलिए मददगार होता है क्योंकि हमारा दिमाग पुरानी चीजों के बारे में जिन्हें हम पहले से जानते है को समझने से बेहतर नयी चीजों को सीखने में अपना बेहतर प्रदर्शन करता है क्योंकि जो चीज़े हमने पढ़ी हुई होती है उसके बारे में हम उतना गंभीर नहीं हो पाते जितना नयी चीज़ के लिए होते है क्योंकि पुरानी चीजों के मामले में दिमाग में एक सोच होती है कि ये तो हमे पहले से आता है इसलिए छोटे स्पेशल वर्ड्स और कोड्स का इस्तेमाल करें ताकि सिलसिलेवार आपको चीज़े इस कद्र याद हो जाएँ कि आप भूले नहीं  |

बनाये फार्मूला और याद करें मुश्किल चीज़े –

परीक्षा के समय वेसे ही बहुत सारा तनाव होता है जिस से बचने के लिए उपाय आप यंहा क्लिक करके जान सकते है कि तनाव से राहत पाने के लिए क्या करें और साथ ही हमे ये चिंता होती है लगातार की हमारे पास याद करने को बहुत कुछ है लेकिन समय सीमा बहुत कम है | इसलिए थोडा टेक्निकल और बने और केमिस्ट्री और बायोलॉजी में सबसे मुश्किल पार्ट किसी रसायन या किसी जीव का वैज्ञानिक नाम याद रखने के लिए उसके नाम का पहला अक्षर और लास्ट अक्सर को दिमाग में बैठते हुए एक शोर्ट फॉर्म दिमाग में बना लें जिस से याद करने में आसानी हो  |

ध्यान दें हर चीज़ पढने में –

परीक्षा के समय केवल बुक खोलकर खुद को यह अहसास दिलाना कि मैं पढ़ तो रहा हूँ ये गलत है | अगर आपको बोरियत हो रही है तो थोडा टहल सकते है | नहीं तो थोड़ी देर आंखे बंद करके लेट जाएँ और उसके बाद दोबारा से शुरू करें लेकिन हाँ बेमन से कुछ भी नहीं पढ़े क्योंकि आप अपना समय ऐसे ही बर्बाद नहीं कर सकते है जिसमे प्रोडक्टिविटी नहीं हो | इसलिए जो भी पढ़े ध्यान रहे आपका दिमाग उसमे आपके साथ हो चार्ट पैटर्न का इस्तेमाल करते हुए आप एक बार पढ़ते समय चार्ट तैयार करें और फिर दोबारा पढने के लिए उसी का रिविजन करें ताकि जानकारिया आपके दिमाग में अच्छी तरह फिर हो जाएँ  |

बहुत सारे बच्चे पढाई को टेक्निकल तरीके से पढ़ते है जिसकी वजह से वो बाकि बच्चो की अपेक्षा कम समय में अधिक से अधिक सिलेबस कवर कर पाते है और परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाते है जिसकी वजह से लगातार उनका प्रदर्शन बेहतर होता जाता है  |

परीक्षाओं से आप एक समृद्ध भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इन परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिस करे बैटल ऑफ़ माइंडस पर ! अभी रजिस्टर करे

 

1 comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *