१००+ इंडियन रेलवे प्रश्नोत्तरी
क्या कारण है कि महाराजा एक्सप्रेस में सफर करने वाले को जरा भी झटके महसूस नहीं होते?
क्योंकि इस रेलगाड़ी में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट सस्पेंशन प्रणाली’ होती है।
महाराजा एक्सप्रेस कितने प्रकार की यात्राएँ कराती है?
चार प्रकार की – (1) द प्रिंसली इण्डिया टूर में मुम्बई, वडोडरा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथम्भौर, आगरा तथा दिल्ली की, (2) द क्लासिकल इण्डिया टूर में दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, बांधवगढ़, वाराणसी, गया और कोलकाता की, (3) द रॉयल इण्डिया टूर में दिल्ली, आगरा, रणथम्भौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोडरा और मुम्बई की तथा (4) द सेलेस्टियल टूर में कोलकाता, गया, वाराणसी, बांधवगढ़, खजुराहो, आगरा, ग्वालियर आदि की
भारत की कौन सी ट्रेन विश्व की दस लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन में शुमार होने वाली पहली ट्रेन है?
महाराजा एक्सप्रेस
भारतीय रेल द्वारा गरीब रथ चलाने का क्या उद्देश्य है?
गरीब लोगों को शाही यात्रा का आनन्द प्रदान करना
RRB (Railway Recruitment Board) के लिए प्रैक्टिस करे on Battle of Minds
पहली गरीब रथ एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चली?
4 अक्टूबर 2006 को, सहरसा से अमृतसर तक
भारतीय रेल द्वारा पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
16 अप्रैल 2002 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुम्बई से मडगाँव के तक
भारतीय रेल द्वारा सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस चलाने का क्या उद्देश्य है?
भारत के राज्यों की राजधानियों का देश की राजधानी के साथ द्रुत गति से सम्पर्क करवाना
सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस के स्टापेज कहाँ-कहाँ होते हैं?
सम्बन्धित राज्य में, असम्बन्धित राज्यों में यह एक्प्रेस नॉन स्टॉप होती है।
भारतीय रेल द्वारा पहली सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
8 फरवरी 2004 को बेंगलोर से दिल्ली तक
भारतीय रेल द्वारा पहली दूरन्तो एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
18 सितम्बर 2009 को सियालदह से नई दिल्ली तक
भारतीय रेल द्वारा किस रेलगाड़ी में पहली बार वातानुकूलित इकॉनॉमी श्रेणी के कोच की सुविधा प्रदान की गई?
दूरन्तो एक्सप्रेस में
भारतीय रेल द्वारा पहली युवा एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
30 दिसम्बर 2009 को हावड़ा से नई दिल्ली तक
भारतीय रेल द्वारा युवा एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में बेरोजगार युवाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित रखे जाते हैं?
60 प्रतिशत
भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित रेलगाड़ी कौन सी है?
राजधानी एकस्प्रेस
राजधानी एक्प्रेस किन स्थानों को जोड़ती है?
राज्य की राजधानियों तथा नगरों को देश की राजधानी से।
राजधानी एक्सप्रेस की क्या विशेषताएँ हैं?
राजधानी एक्सप्रेस पूर्णतः वातानुकूलित, तीव्रतम गति से चलने वाली तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी है।
राजधानी एक्सप्रेस की गति कितनी है?
120 से 130 कि.मी. प्रति घण्टा
प्रथम राजधानी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
01 मार्च, 1969 को नई दिल्ली से हावड़ा के बीच
भारतीय रेल की बड़ी लाइन की सर्वप्रथम सुपरफास्ट ट्रेन कौन सी है?
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेल की दूसरी सर्वाधिक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी कौन सी है?
शताब्दी एक्सप्रेस
पहली शताब्दी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली से झाँसी तक
नई दिल्ली से झाँसी तक चली पहली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार कब और कहाँ तक किया गया?
19 फरवरी, 1989 को भोपाल तक
भारतीय रेल की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?
शताब्दी एक्सप्रेस
Railway ~ RRB और दूसरी परीक्षा की तैयारी के लिए, रजिस्टर करे बॅटल ऑफ माइंड्स पर.
शताब्दी एक्सप्रेस की बोगियों में कौन सा क्लास होता है?
केवल कुर्सीयान
शताब्दी एक्सप्रेस का नाम शताब्दी एक्सप्रेस क्यों रखा गया?
क्योंकि इसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म शताब्दी के अवसर पर आरम्भ किया गया था।
रेल संग्रहालय कहाँ स्थित है?
दिल्ली के चाणक्यपुरी में
रेल संग्रहालय का निर्माण कब हुआ?
1957 में
रेल संग्रहालय का निर्माण किस वास्तुकार ने किया?
ब्रिटिश वास्तुकार एम.जी. सेटो ने
महाराजा एक्सप्रेस को किनके सहयोग से चलाया जाता है?
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम तथा रॉयल इण्डियन रेल टूर लिमिटेड के 50 : 50 के जॉयंट वेन्चर एवं कोक्स एण्ड किंग्स इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से
महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी में कितने कोचेस होते हैं?
23
महाराजा एक्सप्रेस में कितने डीलक्स कैरेज होते हैं?
5
महाराजा एक्सप्रेस में कितने जूनियर कैरेज होते हैं?
6
महाराजा एक्सप्रेस में कितने प्रेसीडेंसियल सूट होते हैं?
1
महाराजा एक्सप्रेस में कितने डायनिंग रेस्टोरेंट होते हैं?
5
महाराजा एक्सप्रेस में उपरोक्त के अतिरिक्त और कौन सी सुविधाएँ हैं?
एक बार, गेम टेबल, आरामदायक क्लब इत्यादि
रेल संग्रहालय में किन वस्तुओं का संग्रह है?
भारत की पहली रेल का मॉडल, अनेक प्रकार के रेल इंजिन, शाही सैलून, क्रेन, वैगन, बेंच, पैलेस ऑन व्हील्स, भारत का पहला लोकोमोटिव्ह इंजिन आदि
रेल संग्रहालय का फैलाव कितने स्थान में है?
11 एकड़ से भी अधिक
RRB (Railway Recruitment Board) के लिए प्रश्नोत्तरी on Battle of Minds
रेल संग्रहालय की गैलरी में कौन से दर्शनीय संग्रह हैं?
भारतीय रेल के दुर्लभ रेकॉर्ड्स, अनेक प्रकार के मॉडल, रेलों में इस्तेमाल होने वाली दुर्लभ क्रॉकरी आदि
रेल संग्रहालय में प्रतिमाह लगभग कितने पर्यटक आते हैं?
25000
रेल संग्रहालय के प्रमुख रेल मॉडल कौन से हैं?
फेयरी क्वीन, मोनो रेल, सैलून टॉय ट्रेन आदि के मॉडल
फेयरी क्वीन क्या है?
1855 में इंग्लैण्ड में बना विश्व का सबसे प्राचीन भाफ इंजन, जो कि आज भी चालू अवस्था में है तथा इसे हर साल नवम्बर से फरवरी तक दिल्ली से अलवर तक चलाया जाता है।
मोनो रेल को किस कम्पनी ने बनाया था?
बर्लिन और जर्मनी के ओरिस्टेन और कोप्पल कम्पनियों ने। मोनो रेल पटियाला के महाराजा के घूमने के लिए था। रेल संग्रहालय आज भी बुकिंग करके इसमें सवारी का अवसर देती है।
शाही सैलून को कब बनाया गया था?
1899 में, यह कोच ब्रॉड गेज और मीटर गेज दोनों पर दौड़ सकती है।
शाही सैलून में कौन सवारी करते थे?
महाराजा ऑफ मैसूर, महाराजा गायकवाड़ ऑफ बड़ौदा, प्रिंस ऑ वेल्स आदि
भारत में कितनी पर्वतीय रेलवे, जिन्हें टॉय ट्रेन भी कहा जाता है, हैं?
पाँच – दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि पर्वतीय रेलवे, कांगड़ा घाटी रेलवे, कालका-शिमला रेलवे और नेराल-माथेरान रेलवे
भारतीय रेल के द्वारा पर्वतीय रेलवे चलाने का का क्या उद्देश्य है?
पर्यटन को बढ़ावा देना
RRB (Railway Recruitment Board) के लिए MOCK TEST करे on Battle of Minds
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का गेज क्या है?
नैरो गेज
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कुल कितनी दूरी तय करती है?
86 कि.मी.
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में किस प्रकार के रेल इंजिन का प्रयोग होता है?
भाप इंजिन का
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कहाँ से शुरू होती है?
न्यू जलपाईगुड़ी से
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सबसे ऊँचाई पर स्थित स्टेशन, जो कि भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है, कौन सा है?
घूम (Ghum)
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल हुई?
1999 में
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे किस प्रणाली पर चलती है?
रैक एवं पिनियन प्रणाली पर, जो कि एशिया की एकमात्र रैक एवं पिनियन प्रणाली है
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कब प्रारम्भ हुआ?
1899 में
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?
मीटर गेज
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कहाँ से कहाँ तक चलती है?
मेट्टूपालयम से उधगमण्डलम् (ऊटी) तक
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे की लंबाई कितनी है?
46 कि.मी.
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल हुई?
2005 में
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?
नैरो गेज
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे की लंबाई क्या है?
96 कि.मी.
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे की शुरुवात कब हुई?
1903 में
ब्रिटिश राज के समय कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे को क्या कहा जाता था?
क्राउन ज्वेल
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे हिमालय की किन पहाड़ियों से होकर चलती है?
शिवालिक पहाड़ियों से
कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे कब शुरू हुई थी?
1926 में
कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे कहाँ से कहाँ तक चलती है?
पठानकोट से जोगिन्दर नगर तक
कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व विरासत सूची में कब शामिल हुई?
2009 में
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे कब से चल रही है?
1904 से
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?
नैरो गेज
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे कितनी दूरी तय करती है?
21 कि.मी.
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व विरासत सूची में कब शामिल हुई?
2005 में
संसार की पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ चली थी?
लंदन में 10 मई 1863 को
संसार की पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली थी?
पेडिंगटन से फेरिंगडन स्ट्रीट तक
लंदन में मेट्रो ट्रेन को क्या कहते हैं?
अंडरग्राउण्ड ट्रेन
संसार के कितने नगरों में मेट्रो ट्रेन चलती हैं?
150 से भी अधिक नगरों में
भारत के किन नगरों में मेट्रो ट्रेन संचालित होती हैं?
दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और मुम्बई में
भारत में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन संचालन का आरम्भ किस नगर में हुआ?
कोलकाता में
कोलकाता में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के मध्य चली थी?
एस्प्लोनेड और भवानीपुर के बीच
लंदन मेट्रो परियोजना के बाद संसार की दूसरी सबसे बड़ी तथा एशिया कीसबसे पहली मेट्रो परियोजना कौन सी है?
दिल्ली मेट्रो परियोजना
दिल्ली में मेट्रो रेल परिवहन व्यवस्था का संचालन कौन करता है?
दिल्ली मेट्रो रेल निगम
दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई थी?
1995 में
दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को किन कम्पनियों ने बनाया?
जापान के मित्सुविशी और दक्षिण कोरिया के रोटेम कम्पनियों द्वारा
दिल्ली मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षण गाड़ी को हरी झंडी किन्होंने दिखाया था?
श्री लालकृष्ण आडवानी ने
दिल्ली मेट्रो का शुभारम्भ किनके हाथों हुआ था?
श्री अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों
दिल्ली में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के बीच चली थी?
शाहदरा से तीस हजारी तक
शाहदरा से तीस हजारी तक चली दिल्ली की पहली मेट्रो ट्रेन का निर्माण कहाँ हुआ था?
दक्षिण कोरिया के चांगवान फैक्ट्री में
RRB (Railway Recruitment Board) के लिए MOCK TEST करे on Battle of Minds
‘मैट्रो मैन’ के नाम से किन्हें जाना जाता है?
श्री श्रीधरन को
दिल्ली मेट्रो परियोजना में किस देश का सर्वाधिक योगदान है?
जापान का
मेट्रो स्टेशन में लगी घड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
सिंक्रोनाइज्ड क्लाक्स
भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
बोरीबन्दर रेलवे स्टेशन जो बाद में विक्टोरिया टर्मिनल कहलाया और उसका नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है
भारतीय रेलवे का संग्रहालय कहाँ स्थित है?
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में
भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है?
घूम
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई?
1905 में
भारतीय रेल का प्रतीक वाक्य क्या है?
राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation)
भारत मे कितने रेलवे स्टेशन हैं?
7000 से भी अधिक
स्वतन्त्रता के पूर्व भारत में कितनी रेलवे कम्पनियाँ कार्यरत थीं?
42
भारतीय रेल के अन्तर्गत कितने अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं?
14 लाख से भी अधिक
भारत का सबसे अधिक लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन सा है?
उत्तर रेलवे
भारत का सबसे पहला रेलवे पुल कौन सा है?
डैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे मार्ग पर)
भारत में पहली शताब्दी एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
नई दिल्ली से झाँसी के बीच, बाद में इसे नई दिल्ली से भोपाल तक कर दिया गया
भारत की सबसे अधिक प्रतिष्ठित रेलगाड़ी कौन सी है?
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्प्रेस किस गति से चलती है?
120 से 130 कि.मी. प्रति घण्टा
दुर्घटना इत्यादि होने पर चिकित्सा सेवा हेतु परिचालित होने वाली रेलगाड़ी का क्या नाम है?
मेडिकल रिलीफ ट्रेन
हिमसागर एक्सप्रेस कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
11 राज्यों से
भारतीय रेल कितने प्रकार के गेज का प्रयोग करती है?
चार प्रकार के – ब्रॉड गेज, मीटर गेज, नैरो गेज और स्टैण्डर्ड गेज (दिल्ली मेट्रो के लिए)
ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
1676 मि.मी. (5 फुट 6 इंच)
मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
1000 मि.मी. (3 फुट 3 3⁄8 इंच)
नैरो गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
762 मि.मी. (2 फुट 6 इंच), 610 मि.मी. (2 फुट)
स्टैण्डर्ड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
1435 मि.मी. (4 फुट 8 1⁄2 इंच)
लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) क्या है?
संसार की पहली हॉस्पिटल ट्रेन
लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) का आरम्भ किस वर्ष में हुआ?
1991 में
भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है?
डेक्कन क्वीन
डेक्कन क्वीन कहाँ से कहाँ तक चलती है?
कल्याण से पुणे तक
विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
गोरखपुर स्टेशन प्लेटफार्म
RRB (Railway Recruitment Board) के लिए Free Test Series करे on Battle of Minds
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है?
मैत्री एक्सप्रेस
विश्व का सबसे पुराना भाप लोकोमोटिव इंजन, जो कि आज भी काम कर रहा है, कौन सा है?
फेयरी क्वीन
भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
शताब्दी एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई?
1905 में
भारत के किन राज्यों में रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है?
सिक्किम और मेघालय
यह सब सवाल इंटरनेट से लिए हुए हैं, कुछ सवाल गलत भी हो सकते हैं. कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताइएं.
Most important questions for railway vacancy; thanks.
nice kya ye question railway kam aa sakte he
nice post
Old paper muko
Jitna mai janta hu first metro india me dumdum se tollyganj(avi isko mehanayak uttam kumar k naam se jante h) tk chali h
Thanks
Add me
Thanks